सलमान खान स्टारर भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई पार कर जबरदस्त सफलता पाई है. फिल्म में सलमान खान ने 20 साल के युवा से लेकर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया है. इन सभी उम्र के लुक्स में फिट बैठने के लिए सलमान ने एक ही समय में वजन बढ़ाया भी और घटाया भी था. फिल्म में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है. लेकिन जब सलमान से उनके सबसे चैलेंजिंग फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी सबसे मुश्किल फिल्म भारत नहीं सुल्तान है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान सलमान खान ने बताया कि उनकी अब तक का सबसे चैलेंजिंग फिल्म सुल्तान है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए फिजिकली बहुत चैलेंजिंग थी. इसमें उन्हें वजन बढ़ाना भी था और घटाना भी था. यह साइकल लगातार चल रहा था. जब वे शूटिंग पर नहीं होते थे तो जिम में होते थे. यह एक अभिनेता के लिए शारीरिक तौर पर बहुत डिमांडिंग और अब तक का सबसे चैलेजिंग फिल्म रही.
View this post on Instagram
2016 में आई सुल्तान सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा को पहली बार कास्ट किया गया था. फिल्म में सलमान ने एक रेसलर का किरदार निभाया है जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा फिटनेस मेंटेन करना पड़ी.
View this post on Instagram
इन दिनों सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपने जिम वर्कआउट से लेकर अपने बैक फ्लिप तक की वीडियोज शेयर कर रहे हैं. भारत की सक्सेस पर सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए सभी वर्ग के अपने फैंस को धन्यवाद भी दिया था. बता दें कि भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही दबंग 3 और संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह में नजर आएंगे.