scorecardresearch
 

शाहिद को देखने उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू, फिर रोकनी पड़ी 'हैदर' की शूटिंग

कश्‍मीर के अनंतनाग में चल रही विशाल भारद्वाज की फिल्‍म 'हैदर' की शूटिंग में फिर से बाधा आई है. पुलिस शूटिंग स्‍थल पर फैंस की बेकाबू भीड़ को रोकने में नाकाम रही, इस वजह से फिल्‍म की शूटिंग रोकनी पड़ी है.

Advertisement
X
फिर रोकनी पड़ी हैदर की शूटिंग
फिर रोकनी पड़ी हैदर की शूटिंग

कश्‍मीर के अनंतनाग में चल रही विशाल भारद्वाज की फिल्‍म 'हैदर' की शूटिंग में फिर से बाधा आई है. पुलिस शूटिंग स्‍थल पर फैंस की बेकाबू भीड़ को रोकने में नाकाम रही, इस वजह से फिल्‍म की शूटिंग रोकनी पड़ी है.

Advertisement

अनंतनाग के खरबल स्थित मशहूर सूर्य मंदिर के पास फिल्‍म का एक गाना शूट किया जा रहा था. तभी फिल्‍म के हीरो शाहिद कपूर को देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. शाहिद जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, वहां मौजूद युवकों ने उन्‍हें घेर लिया. कुछ तो शूटिंग एरिया में घुसने की कोशिश भी करने लगे. भीड़ देखकर पुलिस भी हरकत में आई. उसने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की.

पुलिस की कार्रवाई से नाराज कुछ युवक नारेबाजी करने लगे. पुलिस पर बर्फ के गोले भी फेंके गए. एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक भीड़ को काबू करने के चक्‍कर में चार पुलिसवाले जख्‍मी भी हो गए. इस वजह से फिल्‍म की शूटिंग में बाधा आई और आखिरकार इसे रोक देना पड़ा.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब विशाल भारद्वाज की फिल्‍म को घाटी में शूटिंग के दौरान ऐसी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा है. कश्‍मीर यूनिवर्सिटी और श्रीनगर के पुराने शहर में भी शूटिंग के दौरान बाधा आई थी. फिल्‍म क्रू मेंबर राजू का कहना है कि इन दिक्‍कतों के बावजूद कश्‍मीर में शूटिंग पूरी की जाएगी.

Advertisement

विशाल भारद्वाज की फिल्‍म 'हैदर' में शाहिद के अलावा श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी. फिल्‍म की शूटिंग बीते अक्‍टूबर से ही कश्‍मीर में अलग-अलग जगहों पर हो रही है.

Advertisement
Advertisement