केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने आगामी तेलुगू फिल्म 'करंट थीगा' में बिंदास अभिनेत्री सनी लियोन के विशेष गाने की मौजूदगी की वजह से इसे 'ए' प्रमाणपत्र दे दिया है.
फोटो: पोर्न स्टार सनी लियोन की सादगी के क्या कहने!
प्रोडक्शन हाउस की ओर से कहा गया है कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों को फिल्म अच्छी लगी. अगर 'करंट थीगा' में सनी का आइटम सॉन्ग न होता तो इसे 'यू' प्रमाणपत्र मिला होता.
ये 10 बातें जानकर आप भी करेंगे सनी लियोन का सम्मान
जी. नागेश्वर रेड्डी निर्देशित 'करंट थीगा' में मनोज मंचु, रकुल प्रीत सिंह और जगपति बाबू मुख्य भूमिका में हैं. 17 अक्टूबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म सफल तमिल फिल्म 'वृथा पडता वालीबर संगम' का तेलुगू रीमेक है.
अगर आपने गाना नहीं सुना है तो इस लिंक पर क्लिक करें: