रूपहले पर्दे पर शुक्रवार को तीन-तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं. तीन फिल्में जिनमें प्यार-धोखा, शाप और सच का आइना भी होगा.
रिलीज हो रही फिल्में हैं लव सेक्स और धोखा, शापित और लाहौर. लव, सेक्स और धोखा खोसला का घोसला फेम दिवाकर बनर्जी की फिल्म है. फिल्म में दिखाया गया है कि पर्सनल लाइफ पर कैमरा क्या असर डाल सकता है.
दूसरी फिल्म शापित एक हॉरर फिल्म है. विक्रम भट्ट इस फिल्म के जरिए उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को बतौर हीरो पेश कर रहे हैं. फिल्म में आदित्य बुरी आत्माओं से मुक्ति दिलाते दिखेंगे.
तीसरी फिल्म लाहौर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर है. खेल के बहाने फिल्म में सरहदों से जुड़े तमाम मसले उठाए गए हैं. तो देखना होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है.