शाहरुख खान का छोटा बेटा अबराम वाकई बेहद क्यूट है. लेकिन उसकी लेटेस्ट तस्वीरें दिखाती हैं कि वह इंडस्ट्री के बच्चों में सबसे ज्यादा प्यारा है.
हाल ही में करण जौहर ने लंदन में अपना बर्थडे मनाया तो अपने पापा के साथ छोटा अबराम भी वहां पहुंचा और इस पार्टी में उसे खूब धमाल किया.
इसका क्रेज इतना है कि इंटरनेट पर लोग करण की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सितारों से ज्यादा अबराम की क्यूट तस्वीरें देख रहे हैं. करण और शाहरुख दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर ये पिक्चर्स डाली हैं.
देखें करण की बर्थडे पार्टी में क्यूट अबराम की तस्वीरें :
अब अबराम का क्यूटनेस फैक्टर आप खुद ही तय कर लें!