तूफान फानी ने ओडिशा में जमकर उत्पात मचाया. एक रिपोर्ट की मानें तो तूफान के ओडिशा में पुरी तट के टकराने से कई मकान तबाह हो गए. इस दौरान कई पेड़ बिजली के खंभे भी गिर गए. मूसलाधार बारिश से संचार सेवाए भी प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की मानें तो फानी बंगाल से होता हुआ बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा ऐसे में पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में भी चेतावनी जारी कर दी गई है.
सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा के 15 जिलों से 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया. भुवनेश्वर और कोलकाता हवाई अड्डे अस्थाई रूप से बंद है. 223 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इस घटना को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने भी चिंता जाहिर की है. सितारों ने सोशल मीडिया पर उन लोगों के लिए प्रार्थना की जो इस तूफान से प्रभावित हुए.
Prayers for all in the path of #CycloneFani.
Stay safe. 🙏
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 3, 2019
Stay strong and safe everyone! #CycloneFani
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) May 3, 2019
My prayers with people of Odisha, Andhra Pradesh and West Bengal. Stay indoors and help each other #CyloneFani
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) May 3, 2019
All of us @RugbyIndia have deep connections with Odisha. Some of our best men & women players hail from that state. Our thoughts are with them and their families. @RugbyIndia will extend any and all the help they need in these testing times. We stand together. @OdishaSportsDep
— Rahul Bose (@RahulBose1) May 3, 2019
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, सभी के लिए प्रार्थना करें जो इस तूफान से प्रभावित हैं. सुरक्षित रहे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मजबूत बने रहें और सभी सुरक्षित रहें.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर पर रही रहें. उन्होंने लिखा, मेरी प्रार्थाना ओडिशा, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ है. घर के अंदर ही रहे और एक-दूसरे की मदद करें.
राहुल बोस ने लिखा, हम सभी @RugbyIndia का ओडिशा के साथ गहरा नाता है. इस राज्य से कई बेहतरीन पुरुष और महिला प्लेयर आते हैं. हम सभी उनके और उनकी फैमिली के साथ हैं. अगर किसी को कोई जरूरत होगी तो @RugbyIndia उनकी मदद करेगा. हम सभी के साथ है.
गौरतलब है कि 1999 में आए सुपर साइक्लोन के बाद साइक्लोन फानी को अब तक का सबसे ताकतवर तूफान बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह तूफान पुरी तट से टकराया उस वक्त हवा की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा थी.