scorecardresearch
 

निसर्ग तूफान: बॉलीवुड सितारे चिंतित, प्रियंका-माधुरी ने किए ये ट्वीट

माधुरी दीक्षित ने पोस्ट कर लिखा- आज की सुबह कुछ अजीब सी शांत है. शायद ये तूफान के आने से पहले की शांति है. महामारी क्या काफी नहीं थी जो अब ये साइक्लोन भी रास्ते में है. ये मुंबई के लिए कठिन समय है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

मुंबई में दोपहर के आसपास तूफान निसर्ग 120 KMPH की स्पीड से दस्तक देने वाला है. इस तूफान के आने से पहले लगातार बारिश हो रही है. बॉलीवुड स्टार्स भी इसे लेकर काफी चिंतित हैं.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- साइक्लोन निसर्ग मेरे प्यारी होम सिटी मुंबई जहां मेरे भाई और मां को मिलाकर 20 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं के रास्ते में है. मुंबई ने 1891 के बाद से इतना गंभीर चक्रवात अनुभव नहीं किया है, और ऐसे समय में जब दुनिया इतनी हताश है, यह विशेष रूप से विनाशकारी हो सकता है.

माधुरी ने किया ये पोस्ट

वहीं माधुरी दीक्षित ने पोस्ट कर लिखा- आज की सुबह कुछ अजीब सी शांत है. शायद ये तूफान के आने से पहले की शांति है. महामारी क्या काफी नहीं थी जो अब ये साइक्लोन भी रास्ते में है. ये मुंबई के लिए कठिन समय है, हम इससे बाहर निकलेंगे. इसी के साथ माधुरी ने पेड़-पौधों की एक फोटो भी शेयर की है.

Advertisement

सोनू सूद की पूजा करते हुए शख्स का वीडियो वायरल, एक्टर ने कहा- भाई ऐसा मत कर

सोनू सूद के बाद स्वरा भास्कर ने बढ़ाया मदद का हाथ, मजदूरों को भेजा घर

View this post on Instagram

It is strangely quiet this morning: perhaps the calm before the storm. As if the pandemic were not enough, Mumbai has a cyclone on the way. Hopefully it will veer out to sea. Either way, Mumbaikars are tough and we will get through it together.

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

View this post on Instagram

With #CycloneNisarga expected to hit Maharashtra and nearby regions in a few hours, please be mindful of these DOs & DONTs shared by @my_bmc. Please call 1916 and press 4 for any cyclone-related query or concern.‬ ‪Stay indoors; stay secure. Praying for our safety🙏🏻‬ . . . . . ‪#StaySafe #StayHome

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी साइक्लोन निसर्ग से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की है.

अक्षय कुमार ने भी लोगों से घर में रहने की अपील की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय बोल रहे हैं- 'बारिश हो रही है बाहर. लेकिन रिमझिम फुहारों के साथ साइक्लोन भी पीछे-पीछे आ गया. भगवान की हम पर कृपा रही तो हो सकता है कि ये साइक्लोन यहां पर आए ही ना. या हो सकता है साइक्लोन की स्पीड इतनी ना हो. लेकिन अगर आ गया तो भी हम घबराने वालों में से नहीं हैं, अभी से ही हम सुरक्षा की तैयारियों में जुट चुके हैं. बीएमसी ने पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है. इन नियमों का पालन करेंगे और एक और तूफान से डटकर लड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement