सलमान खान की भारत फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे मुंबई में दबंग 3 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. इसमें साउथ एक्टर किच्चा सुदीप विलेन का रोल प्ले करेंगे. उन्होंने फिल्म की टीम को जॉइन कर लिया है. उन्होंने बताया कि वे सलमान खान की कंपनी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. दबंग 3 के सेट पर सुदीप का आज पहला दिन था.
इसके अलावा फिल्म के सेट पर जिम बनाया गया है जहां पर सलमान और सुदीप वर्कआउट करते हैं. सुदीप ने अपने ट्विटर हैंडल पर सलमान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''गर्मी असहनीय थी, लेकिन फिर भी यह सेट की एनर्जी पर हावी नहीं हो सकी. वह एक रोमांचकारी दिन था, उम्दा यूनिट, अच्छे लोग और सेट पर लगाया गया जिम ऊपर से एक अलग बोनस था. दबंग 3 की पहले दिन की शूटिंग चेहरे पर मुस्कान के साथ पूरी हो गई. मुझे घर जैसा महसूस कराने के लिए सलमान खान का धन्यवाद.''
Heat was unbearable yet couldn't dominate the energy on set,,,, it was a thrilling day,, fabulous unit,, fantabulous people,,,,, a humongous Gym set up on Location is an added bonus. 1st day of #Dabangg3 wrappes wth smiles. Thanks @BeingSalmanKhan sir for making me feel at home. pic.twitter.com/MAdKTsVAlH
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) May 4, 2019
View this post on Instagram
तस्वीर में सलमान और सुदीप जिम में नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों को जब भी समय मिलता है साथ में वर्कआउट करते हैं. बता दें कि दबंग 3 सुदीप की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 20 दिसंबर, 2020 को रिलीज होगी.
गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के महेश्वर में शुरू हुई थी. यहां पर दबंग का टाइटल ट्रैक फिल्माया गया था. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इस फिल्म के बाद सलमान फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे. इसमें उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी.