scorecardresearch
 

दबंग 3 के विलेन का लुक पोस्टर आउट, सलमान खान ने शेयर किया फोटो

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. अब सलमान खान ने फिल्म के विलेन को भी इंट्रोड्यूस कर दिया है. साउथ एक्टर किच्चा सुदीप फिल्म में विलेन बल्ली का किरदार निभाएंगे.

Advertisement
X
किच्चा सुदीप और सलमान खान
किच्चा सुदीप और सलमान खान

Advertisement

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. अब सलमान खान ने फिल्म के विलेन को भी इंट्रोड्यूस कर दिया है. साउथ एक्टर किच्चा सुदीप फिल्म में विलेन बल्ली का किरदार निभाएंगे.

किच्चा का लुक पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- विलेन जितना बड़ा हो, उससे भिड़ने में उतना ही मजा आता है. किच्चा सुदीप दबंग में बल्ली के किरदार में होंगे. #KicchaSudeepInDabangg3.

पोस्टर में किच्चा सूट पहने दिखे. आंखों में गुस्सा, माथे पर शिकन किच्चा का ये लुक फैंस को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी किच्चा का लुक पोस्टर शेयर किया है.

कब रिलीज होगी दबंग 3?

Advertisement

फिल्म 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान के अपोजिट रोल में हैं. वहीं फिल्म में महेश मांजेकर की बेटी सई मांजेकर भी नजर आएंगी. इस फिल्म से सई बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. इनके अलावा फिल्म में अरबाज खान, माही गिल. पंकज त्रिपाठी, नवाब शाह, प्रमोद खन्ना अहम रोल में नजर आएंगे. प्रभुदेवा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रमोद खन्ना फिल्म में सलमान खान के पति के रोल में हैं.

हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. सलमान ने पैकअप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में सलमान दबंग 3 की पूरी कास्ट एंड क्रू के साथ नजर आए थे. वीडियो में सलमान विनोद खन्ना को भी याद किया. बताते हैं कि उनकी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग विनोद खन्ना के जन्मदिन पर ही पूरी हुई है.

Advertisement
Advertisement