scorecardresearch
 

'दबंग 3' में सलमान संग सोनाक्षी नहीं परिणीति करेंगी रोमांस?

'दबंग' सीरीज की अगली फिल्म 'दबंग 3' में 'रज्जो' के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा की जगह परिणीति चोपड़ा को लिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

सलमान खान सुल्तान के बाद अब जल्द कबीर खान के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ट्यूबलाइट की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म के बाद चर्चा है कि सल्मान खान हिट फिल्म फ्रेंचाइजी 'दबंग' की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग करेंगे. 'दबंग 3' को लेकर यह भी चर्चा खूब है कि इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की जगह परिणीति चोपड़ा ले सकती हैं.

Spotboye.com में छपी खबर के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस ने 'दबंग 3' में रज्जों के किरदार के लिए सोनाक्षी सिन्हा की जगह परिणीति चोपड़ा को साइन करने का मन बनाया है. इस वेबसाइट को सलमान से जुड़े एक सूत्र ने बताया, अरबाज खान के हिसाब से रज्जो के किरदार में परिणीति बिल‍कुल फिट बैठ रही हैं, जिसके चलते वह जल्द ही परिणीति से बात करने वाले हैं.

Advertisement

इस बात की भी खूब चर्चा है कि सलमान और सोनाक्षी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. कहा जा रहा है जब से सोनाक्षी ने अरबाज खान की फिल्म डॉली की डौली के ऑफर को ठुकराया था तो सोनाक्षी के यह बात अरबाज और सलमान दोनों को राज नहीं आई. यह भी कहा जा रहा है कि सलमान भी सोनाक्षी संग दोबारा काम करने के मूड में नहीं है. यही वजह है जो फिल्ममेकर्स फिल्म के लिए एक अच्छा रिप्लेसमेंट की खोज में हैं.

अगर सबकुछ ठीक रहा था तो फैन्स 'दबंग 3' में पहली बार सलमान और परिणीति की जोड़ी स्क्रीन पर देखेंगे.

Advertisement
Advertisement