बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर काफी वक्त पहले रिलीज किया जा चुका है और इसके गाने खूब लोकप्रिय हो रहे हैं. दबंग सीरीज की हर फिल्म में एक टाइटल ट्रैक होता है जिसे हर बार कुछ नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की जाती है. इस बार का टाइटल ट्रैक काफी इंप्रेसिव है और अब इसका मेकिंग वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है.
सलमान खान फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को रिलीज किया गया है और इसमें दिखाया गया है कि गाने की शूटिंग कहां और किस तरह से की गई है. कोरियोग्राफर शबीना खान ने बताया, "सलमान खान की पैदाइश इंदौर में हुई है और इस गाने को शूट करने के लिए इंदौर के महेश्वर घाट से ज्यादा बेहतर जगह कुछ हो नहीं सकती थी." फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा है और वह इस शूट को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए.
प्रभु देवा ने बताया कि शूटिंग प्लेस पर बेसिक चीजों से कमाल की डेकोरेशन की गई है और घाट के साधुओ और बाकी कलाकारों को साथ लेकर एक बिलकुल नई तरह की थीम को बुनने की कोशिश की गई है. सलमान खान भी इस गाने की शूटिंग के दौरान काफी एक्साइटेड और चीजों को एन्जॉय करते नजर आए. सलमान खान इस मेकिंग वीडियो में मछलियों को चने खिलाते नजर आए. वह कहते हैं, "यहां की मछलियां चना खाती हैं, ये देखो."Watch the making of the iconic 'Hud Hud Dabangg' song. #HudHudDabanggMakinghttps://t.co/rhJjhiINFU@BeingSalmanKhan @arbaazSkhan @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SajidMusicKhan @wajidkhan7 @adityadevmusic @shabinaakhan @SKFilmsOfficial @TSeries
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) November 18, 2019
चर्चा में सलमान खान का डांस मूव-
सलमान खान इस मेकिंग वीडियो में एक वीयर्ड डांस स्टेप की प्रेक्टिस करते भी नजर आ रहे हैं जिसमें वह अपने हिप्स को मूव कर रहे हैं. इस डांस स्टेप की प्रैक्टिस के दौरान सभी काफी मौज मस्ती करते नजर आए. कमेंट बॉक्स में यूजर्स इस डांस मूव को लेकर काफी मस्ती कर रहे हैं. सलमान खान के इस सॉन्ग में साधु-महात्माओं और दबंग लुक वाले कई एक्टर्स को एक साथ लाकर शूट किया गया है जो कि काफी कमाल का कॉम्बिनेशन लग रहा है.