सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 का इंतजार सभी को बेसब्री से है. इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे की भूमिका निभा रहे हैं. सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले आया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. इसके बाद से अभी तक फिल्म के काफी गाने रिलीज हो चुके हैं.
अब सलमान खान ने अपनी फिल्म का एक और नया गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है यूं करके. इस गाने की खासियत ये है कि इसे सलमान खान ने खुद गाया है. गाने के लिरिकल काफी अजीब है और ये सुनने में बिल्कुल मजेदार नहीं है.
सलमान के अलावा इस गाने को सिंगर पायल देव ने गाया और साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है. गाने का वीडियो तो जारी नहीं हुआ है लेकिन फोटो से साफ है कि ये गाना सोनाक्षी सिन्हा के किरदार रज्जो और सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे पर फिल्माया गया है.
फिल्म दबंग 3 की बात करें तो इसमें आप चुलबुल पांडे के जवानी के दिनों को देखेंगे. फिल्म में दिखाया जाएगा कि चुलबुल जैसा है वैसा कैसे बना. इसके अलावा उनकी जवानी के दिनों की प्रेम कहानी को भी दिखाया जाएगा.
फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, साउथ स्टार किच्चा सुदीप आदि हैं. इसके अलावा एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसे डायरेक्टर प्रभु देवा ने बनाया है.