सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 को लेकर लोगों में क्रेज बना हुआ है. अब दबंग 3 से जुड़े एक गाने का वीडियो रिलीज होने वाला है. इस गाने का टीजर फिलहाल रिलीज कर दिया है.
दबंग 3 के नए गाने का नाम 'यू करके' है. इस गाने का टीजर अब सामने आया है, जिसमें सलमान खान और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के जबरदस्त डांस स्टेप्स देखे जा सकते हैं. फिल्म के गाने के इस टीजर में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा काफी एनर्जी से भरपूर नजर आ रहे हैं.
Chulbul Pandey brings you this season's most whacky & mischievous song #YuKarkeOutTomorrow@BeingSalmanKhan @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SajidMusicKhan @wajidkhan7 @ipayaldev @danishsabri12 @saffronbrdmedia @TSeries pic.twitter.com/v3OhXG6UAd
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) November 21, 2019
सलमान खान ने गाया गाना
इस फिल्म के गाने का ऑडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है. अब इस गाने का वीडियो कल सामने आने वाला है. इस गाने की खासियत है कि इसे सलमान खान ने खुद गाया है. सलमान के अलावा इस गाने को सिंगर पायल देव ने गाया. वहीं साजिद-वाजिद ने इसे म्यूजिक दिया है. ये गाना सोनाक्षी सिन्हा के किरदार रज्जो और सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे पर फिल्माया गया है.
बता दें कि फिल्म दबंग 3 में सलमान खान संग सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर प्रभु देवा बना रहे हैं. ये 20 दिसंबर को रिलीज होगी.