scorecardresearch
 

मूवी मसाला अवार्ड 2010 में 'दबंग' का बोलबाला

ऐसे वक्‍त में जब पुराना साल 2010 जा चुका है और नए साल 2011 का आगाज हो चुका है, फिल्‍म जगत के प्रतिष्ठित मूवी मसाला अवार्ड 2010 का एलान हो गया है. इस बार के मूवी मसाला अवार्ड में सलमान खान की फिल्‍म 'दबंग' की दबंगई छायी रही.

Advertisement
X

ऐसे वक्‍त में जब पुराना साल 2010 जा चुका है और नए साल 2011 का आगाज हो चुका है, फिल्‍म जगत के प्रतिष्ठित मूवी मसाला अवार्ड 2010 का एलान हो गया है. इस बार के मूवी मसाला अवार्ड में सलमान खान की फिल्‍म 'दबंग' की दबंगई छायी रही.

Advertisement

कुल 6 श्रेणियों में से पांच के अवार्ड फिल्‍म 'दबंग' की झोली में गए. केवल सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार अभिनेत्री कैटरीना कैफ को फिल्‍म राजीनति में उनके दमदार अभिनय के लिए दिया गया. लगता है कि दबंग लोगों के दिमाग पर इस कदर छा गई कि उन्‍होंने उसे ही सभी श्रेणियों में अपनी पसंद बना दिया.

चाहे वो सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता हो या फिर सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म, 'दबंग' ने ही अपना जलवा बरकरार रखा. जनता ने सलमान खान के चुलबुल पांडे के किरदार को खूब सराहा और उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता चुना. मुन्‍नी बदनाम गाने का असर अभी भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है इसीलिए तो लोगों ने इस गाने को ही सर्वश्रेष्‍ठ गाना चुना.

सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का अवार्ड भी दबंग के निर्देशक अभिनय कश्‍यप को ही मिला जबकि इस फिल्‍म से अपने फिल्‍मी कॅरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा को सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित कलाकार के पुरस्‍कार के लिए चुना गया.

Advertisement

जनता ने 52 फीसदी वोटों के साथ सलमान को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता चुना जबकि सोनाक्षी सिन्‍हा को 60 फीसदी वोट मिले. वहीं 'मुन्‍नी बदनाम' गाने ने 54 फीसदी वोट हासिल किए और 'दिल तो बच्‍चा है जी' और 'शीला की जवानी' जैसे गानों को पछाड़ दिया.

सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता
 
क्रम नामांकन फिल्‍म वोट %
1 अजय देवगन वन्‍स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 12%
2 ऋतिक रोशन गुजारिश 9%
3 रणबीर कपूर राजनीति 7%
4 सलमान खान दबंग 52%
5 शाहरुख खान माई नेम इज खान 20%
       




सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री
 
क्रम नामांकन फिल्‍म वोट %
1 ऐश्‍वर्या राय गुजारिश 18%
2 कैटरीना कैफ राजनीति  39%
3 काजोल माई नेम इज खान 20%
4 करीना कपूर गोलमाल 3 12%
5 विद्या बालन इश्किया 12%
       




सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक
 
क्रम नामांकन फिल्‍म वोट %
1 अभिनव कश्‍यप दबंग 48%
2 करन जौहर माई नेम इज खान 18%
3 मिलन लूथरा वन्‍स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 7%
4 प्रकाश झा राजनीति 18%
5 संजय लीला भंसाली गुजारिश 9%
       
सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म
 
क्रम नामांकन   वोट %
1 दबंग   70%
2 गुजारिश   6%
3 वन्‍स अपॉन ए टाइम इन मुंबई   6%
4 पीपली लाइव   12%
5 राजनीति   6%
       




सर्वश्रेष्‍ठ गीत
 
क्रम नामांकन फिल्‍म वोट %
1 बिन तेरे आइ हेट लव स्‍टोरी 5%
2 दिल तो बच्‍चा है जी इश्किया 8%
3 मुन्‍नी बदनाम दबंग 54%
4 शीला की जवानी तीस मार खान 31%
5 उफ्फ तेरी अदा कार्तिक कॉलिंग कार्तिक 2%
       




सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित कलाकार
 
क्रम नामांकन फिल्‍म वोट %
1 ओमकार दास माणिकपुरी पीपली लाइव 16%
2 रणवीर सिंह बैंड बाजा बारात 10%
3 शलिनी वत्‍स पीपली लाइव 7%
4 सोनाक्षी सिन्‍हा दबंग 60%
5 जरीन खान वीर 7%
       

Advertisement
Advertisement