बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्म ‘दबंग’ में उनकी मूंछे वैसी ही हैं जैसे अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा असल जिंदगी में रखते हैं.
फिल्म में भ्रष्ट राजनीतिक का किरदार निभा रहे अदाकार ने कहा, ‘मैं सलमान खान की तरह नहीं बल्कि अपने किरदार चुलबुल पांडे की तरह दिखना चाहता था. मैंने मूंछे रखी हैं क्योंकि यह कहानी की मांग थी. यह एक पतली मूंछ है जैसे शत्रु जी रखते हैं.’ 44 साल के अदाकार नवोदित अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा, निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप और निर्माता अरबाज खान के साथ दिल्ली फिल्म के म्यूजिक लांच के लिए आए हैं.
‘दंबग’ का संगीत सल्लू मियां की पिछली फिल्मों ‘वांटेड’ और ‘मैं और मिसेज खन्ना’ में संगीत देने वाले साजिद वाजिद ने दिया है.