scorecardresearch
 

ये है दबंग सलमान खान का टाइगर

सुपरस्‍टार सलमान खान ने हाल में 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च किया. इस दौरान उनके पास था पालतू टाइगर, जिसे निर्मित किया गया था संवर्धित वास्‍तविक तकनीक की सहायता से.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सुपरस्‍टार सलमान खान ने हाल में 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च किया. इस दौरान उनके पास था पालतू टाइगर, जिसे निर्मित किया गया था संवर्धित वास्‍तविक तकनीक की सहायता से.

Advertisement

सलमान ट्रेलर करते वक्‍त टाइगर के सामने ही खड़े थे और इस दृश्‍य को दिखाया जा रहा था एक बड़ी स्‍क्रीन पर. ऐसा संवर्धित वास्‍तविक तकनीक की सहायता से किया गया.

ये एक ऐसा कॉन्‍सेप्‍ट है जिसमें असली वीडियो को कंप्‍यूटर द्वारा बनाई गई इमेज के साथ जोड़ा जाता है. इससे स्‍क्रीन पर दिखने वाला सीन बिलकुल असली प्रत‍ीत होता है. इस वर्चुअल रीएलटी सीन में दबंग सलमान को उस खूंखार टाइगर को अपना पालतू बनाते दिखाया गया. इसके अलावा ऑडियंस को सलमान के हाथ के ऊपर एक मगरमच्‍छ की तस्‍वीर भी देखने को मिली.

इस फिल्‍म के निर्माता संवर्धित वास्‍तविक तकनीक सहायता से ही अब विभिन्‍न कॉलेज और शॉपिंग मॉल में फिल्‍म को प्रमोट करेंगे, जहां लोगों को सुंदरवन के टाइगर्स और खतरनाक मगरमच्‍छों को करीब से देखने का मौका मिलेगा. आबिस रिजवी द्वारा निर्मित और कमल सदाना द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'राेर: टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' 19 सितंबर को रिल‍ीज होगी.

Advertisement

देखिए 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement