scorecardresearch
 

कियारा के टॉपलेस फोटोशूट पर इंटरनेशनल फोटोग्राफर का आरोप, चुराया गया है कॉन्सेप्ट

इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बार्श ने आरोप लगाया है कि डब्बू रतनानी ने उनके कॉन्सेप्ट को कॉपी किया है. सोशल मीडिया पर कोलाज की फॉर्म में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक तरफ कियारा तो दूसरी तरफ एक मॉडल नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
इंटरनेशनल मॉडल के साथ कियारा आडवाणी
इंटरनेशनल मॉडल के साथ कियारा आडवाणी

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में अपना कैलेंडर लॉन्च किया जिसमें इंडस्ट्री के कई टॉप सितारे नजर आए. हालांकि इस फोटोशूट में कियारा आडवाणी काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहीं. कियारा इस तस्वीर में टॉपलेस नजर आई थीं और उन्होंने खुद को केले के पत्ते से कवर किया हुआ था. सोशल मीडिया पर कियारा की इस तस्वीर रिलीज होने के बाद कई मीम्स भी बनें. कियारा की ये तस्वीर एक बार फिर अनचाहे कारणों से चर्चा में है.

इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बार्श ने आरोप लगाया है कि डब्बू रतनानी ने उनके कॉन्सेप्ट को कॉपी किया है. सोशल मीडिया पर कोलाज की फॉर्म में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक तरफ कियारा तो दूसरी तरफ एक मॉडल नजर आ रही हैं. दोनों एक ही तरह के पोज में खड़ी हैं. फैंस के बीच ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. मैरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस तस्वीर को शेयर की और कहा कि मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं कहना चाहती हूं. बता दें कि मैरी लॉस एंजेलेस, दुबई, मियामी, केपटाउन और मुंबई जैसे कई शहरों में फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Credits 1st shot :- @marieb.photography , post production : @dgtlcraft_postproduction 2nd COPY shot :- most famous Indian celebrity Photographer @dabbooratnani . . . #photographer #photography #meme #memes #jokes #joke #laugh #funnymemes #funny #instagram #tiktok #photographymemes #maibhisadakchap #nustaharamkhor #photokatamasha #shotzhala #nvedi #mumbai #indianphotography #india #coi #moodygrams #itz_mumbai #my_mumbai #_soi #_woi #wadacommunity #photographers_of_india #indiapictures #shwetamalhotra03

A post shared by Atrangi.kalakar (@atrangi.kalakar) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं कियारा

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा के लिए पिछला साल जबरदस्त साबित हुआ है. उनकी पिछले साल दो फिल्में रिलीज हुई थीं और दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. वे फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं वही उन्होंने फिल्म गुडन्यूज में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था. कियारा इसके अलावा फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, भूल भूलैया 2 और शेरशाह जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. कियारा लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार के साथ वही भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement