अभिनेता अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार जो अपनी जिंदगी का पूरा लुत्फ उठाते हैं. काम कितना भी लेकिन वह अपनी सेहत से कोई समझौता नहीं करते.
जल्दी सोना जल्दी उठना, कसरत करना और सबसे अहम चीज अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना. हाल ही में अक्षय ने अपने शेड्यूल ने अपनी बेटी नितारा के साथ आम तोड़ने का समय निकाल ही लिया. आज सुबह ही अक्षय ने अपनी बेटी 'नितारा' के साथ अपने जुहू वाले बंगले में लगे आम के पेड़ से आम तोड़े. अक्षय और उनकी बेटी के इस शानदार लम्हे को उनकी पत्नी ट्विंकल ने कैमरे में कैद कर लिया. यही नहीं ट्विंकल ने इस खास तस्वीर को अपने फैन्स के साथ भी ट्विटर पर शेयर किया.
इस तस्वीर में अक्षय डंडे के सहारे से आम तोड़ते नजर आ रहे हैं और उनकी बेटी नितारा आम के नीचे गिरने का इंतजार करती नजर आ रही हैं. ट्विंकल ने ट्वीट कर कहा, खुद की बचपन की यादें ताजा हो गई हैं और आम टूटते ही उसकी(नितारा) की आंखों में आश्चर्य देख रही हूं.
Revisiting our own childhood. Plucking mangoes and seeing the wonder in her eyes..
pic.twitter.com/KXvJuaCbda
— Twinkle
Khanna (@mrsfunnybones) May 27,
2015
अक्षय एक रात पहले ही गोवा से अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग खत्म करके मुंबई लौटे हैं.