अभिनेता अर्जुन रामपाल की अगली फिल्म 'डैडी' एक बायोपिक है. इसमें वह मुंबई के गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में दिखाई देंगे.
अर्जुन रामपाल की इस फिल्म का टीजर लॉन्च हो गया है और इसमें अर्जुन की पहली झलक आपको हैरान कर देगी.
टीजर के वीडियो के लिए यहां क्लिक करें : 'डैडी' टीजर
जानें कैसी है अर्जुन रामपाल की 'रॉक ऑन 2'
इसके लिए अर्जुन रामपाल ने ट्वीट भी किया :
Here it is ladies and gentlemen, please meet a dear friend of mine #Daddy https://t.co/XQAcBcxVdq #Daddyteaser
— arjun rampal (@rampalarjun) November 30, 2016
इससे पहले मंगलवार को अर्जुन ने 14 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी किया था, जिसमें गवली की तस्वीर है और इसमें वह खुद गवली भी हैं. दोनों में
काफी समानता दिख रही है. पोस्टर में शीर्षक लिखा था, 'सिर्फ एक जो चला नहीं.'
गुरुद्वारे में हुई युवी-हेजल की शादी, देखें तस्वीरें