ईद के मौके पर रिलीज होने को तैयार सलमान की फिल्म रेस 3 का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ये ट्रोलर्स के नशाने पर है. लोग इसे तरह-तरह से ट्रोल कर रहे हैं और इसमें कमियां निकाल रहे हैं. इससे अलग ट्रेलर में डेजी शाह का बोला हुआ बिजनेस डायलॉग भी खूब वायरल हो रहा है. जहां इस पर कई तरह के जोक्स बनाए जा रहे हैं, वहीं एक्टर उदय चोपड़ा ने भी डेजी शाह के इस डायलॉग पर ट्वीट किया है.
उदय ने अपनी ट्विटर आईडी पर लिखा, मेरी मां मेरी मां हैं, लेकिन सिर्फ मेरे पापा की वजह से हैं. इसी तरह मेरे पापा मेरे पापा हैं सिर्फ मेरी मां की वजह से. ये सुनने में वाहियात है पर ऐसा नहीं है. उन्होंने ये बयान रेस 3 के ट्रेलर में डेजी शाह के उस डायलॉग पर निशाना साधते हुए दिया है. जिसमें डेजी ने कहा है ''हमारा बिजनेस सिर्फ हमारा बिजनेस है, आपका नहीं.''
My mother is my mother but only cause of my father. Just like my father is my father only cause of my mother. This sounds like nonsense but actually it’s not.
— Uday Chopra (@udaychopra) June 4, 2018
धूम से रेस तक: हिट फिल्मों के सीक्वल में बाजी मारते हैं बड़े स्टार
उदय के इस ट्वीट को अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक शख्स ने इस पर लिखा ऐसा लगता है कि नरगिस फकरी ने अपने बाॅयफ्रेंड को अकेले छोड़ दिया है. इसके अलावा एक-दूसरे शख्स ने बड़े विनम्र भाव से अपना गुस्सा प्रकट करते हुए लिखा आपकी प्रेरणात्मक ट्वीट और फिल्में मुझे आपको म्यूट करने के लिए प्रेरित करती हैं.
नरगिस ने डायरेक्टर को किया Kiss, क्या उदय चोपड़ा से हुआ ब्रेकअप?
उदय काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. उनकी पिछली फिल्म धूम 3 थी. फिल्म रेस 3 की बात करें तो फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस डेजी शाह और अनिल कपूर हैं.