बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह आज बॉलीवुड का जाना-माना नाम है, लेकिन एक समय ऐसा था जब डेजी शाह लगातार फेस रिजेक्शन का सामना कर रही थीं. डेजी शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया गया था और वह यह सुनकर चौंक गई थीं क्योंकि उन्हें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, डेजी शाह ने कहा, "मैं अभी भी इसका कारण खोज रही हूं कि मुझे बैक टू बैक रिजेक्शन क्यों मिल रहा था." डेजी ने कहा, यह लंबे समय से हो रहा था. कुछ लोग टेस्ट लेने के बाद कहते थे 'हम आपसे संपर्क करेंगे' लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं करता था. जब भी मुझे रिजेक्ट किया गया है, मुझे कोई ठोस कारण नहीं दिया गया.
डेजी ने कहा, मुझे अभी तक नहीं पता चला कि वो क्या था जो मेरी तरफ से गलत हो रहा था, या अब ऐसा क्या है जो मैं सही कर रही हूं. ये एक बड़ा सवाल है और मैं आज भी इसका उत्तर खोज रही हूं. अगर इन सवालों का जवाब मुझे मिल जाएगा तो मैं अपने जीवन और करियर को अपने लिए बदल सकती हूं.
क्या थी फेस रिजेक्शन की वजह?
एक्ट्रेस ने कहा, "अगर किसी को लगता है कि मैं उनकी फिल्म के लायक नहीं हूं तो मैं खुद पर और ज्यादा काम करती हूं. मैं ये सुनिश्चचित करती हूं कि वो मुझमें वह क्षमता देखें और मुझे सिलेक्ट करें. अपने ऊपर मेहनत करने के बाद मैं उस रोल के लिए फिट बैठूंगी.
डेजी से जब पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा कनेक्शन होने के बाद आराम से काम मिल जाता है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "ये मेरे लिए एक चुनौती होती है क्योंकि मैं कनेक्शन बनाने में खुद को बहुत कमजोर मानती हूं. मेरे लिए किसी को ये बताना बहुत मुश्किल हो जाता है कि मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं. मैं इससे निकलने की कोशिश कर रही हूं और यह मेरी सबसे बड़ी समस्या है जिसे मैं दूर करने का प्रयास कर रही हूं."