scorecardresearch
 

सरबजीत की बहन ने कहा, ऐश्वर्या मेरे किरदार से पूरा इंसाफ करेंगी

सरबजीत सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्म उनकी बहन दलबीर कौर के किरदार के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को चुना गया है.

Advertisement
X

सरबजीत सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्म उनकी बहन दलबीर कौर के किरदार के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को चुना गया है.

Advertisement

इस खबर को सुनकर दलबीर ने कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है कि ऐश्वर्या उनके रोल के साथ पूरा इंसाफ कर सकेंगी. फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार है.दलबीर कौर सिंह इस पर खुशी जताती हुई कहती हैं, 'मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि ऐश्वर्या राय सरबजीत की फिल्म में मेरा वाला किरदार निभाएंगी. वे बहुत ही बेहतरीन अदाकारा हैं, और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का दो दशक का अनुभव है. दर्शकों के बीच उनकी मजबूत इमेज है. मेरा उनमें पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे मेरे कैरेक्टर के साथ पूरा इंसाफ कर सकेंगी. मेरे संघर्ष की कहानी के पीछे की भावनात्मक चीजों को वे बेहतरीन ढंग से आगे ला सकेंगी.'

'सरबजीत' के प्रोड्यूसर संदीप सिंह कहते हैं, 'इस रोल के लिए मजबूत कैरेक्टर वाला ऐक्टर चाहिए था और ऐश्वर्या इसके लिए एकदम परफेक्ट हैं. अलीगढ़ को प्रोड्यूस करने और 'मैरी कॉम' को को-प्रोड्यूस करने के बाद मुझे लगा कि मुझे कंटेंट आधारित फिल्में बनानी चाहिए, इसी वजह से मैंने सरबजीत बनाने का फैसला लिया.' फिल्म की शूटिंग अक्तूबर 2015 में शुरू होगी और मई 2016 में इसे कान्स में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement