द कपिल शर्मा में सिंगर मीका सिंह, दलेर मेहंदी, हंसराज हंस और एक्टर-परफॉर्मर जस्सी ने शिरकत की. इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा ने बताया कि मीका ने 2016 में 4, 2017 में 8 और 2018 में 17 गाने गाए हैं. इसके बाद कपिल ने मीका से पूछा कि आपके गाने की कैपेसिटी बढ़ रही है लोन की किस्ते बढ़ रही है, इस पर मीका ने मजाकिया अंदाज में कहा- कई बार सोचता हूं कि मैं इतने गाने गाता हूं. हर शो पर गाने के लिए पैसे मिलते हैं लेकिन कई ऐसी शादियां होती हैं जहां पर मुझे फ्री में गाना पड़ता है.
बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी के फंक्शन पर मीका ने परफॉर्म किया था. शो के दौरान मीका ने भी जस्सी के साथ खूब मस्ती की. मीका ने कहा- जस्सी हमारा ऐसा भाई है जैसे हमें कई भाईयों से प्यार नहीं होता है लेकिन उसे हम अकेला नहीं छोड़ सकते हैं. मीका यही पर नहीं रुके बल्कि जस्सी की जमकर खिंचाई की. उन्होंने आगे कहा- जस्सी लड़कियों की तरह चुगली करता है.
बेटा मुझे यह चारों बहुत पसंद आए.. aaaa muuuaaaah 😎 hahahaha देखना ज़रूर आज रात 9:30 बजे 🤗 @MikaSingh @dalermehndi @JJassiOfficial #Hansrajhans pic.twitter.com/yAdc9BlaCc
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 3, 2019
Thank u Rahul 🤗🙏 https://t.co/riOfdeMNj5
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 3, 2019
Guys just one hour to go for the most hilarious popular and no.1 show the @KapilSharmaK9 show. So watch me with @dalermehndi #hansrajhans @JJassiOfficial along with @Krushna_KAS @bharti_lalli and @kikusharda .. tonight gonna be a good good night... pic.twitter.com/j3IaF38AWw
— King Mika Singh (@MikaSingh) March 3, 2019
द कपिल शर्मा शो ने लंबे वक्त बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. और यह शो पिछली बार से बेहतर कर रहा है. कपिल शर्मा डिप्रेशन में जाने के चलते बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे. लेकिन इस बार वह भी पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि इस बार शो का प्रोडक्शन सुपरस्टार सलमान खान के हाथ में है. शो के एक एपिसोड में सलमान पिता सलीम खान और दोनों भाइयों के साथ पहुंचे थे.
पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को हटाए जाने पर यह शो काफी चर्चा में रहा है. हालांकि सिद्धू ने इस बात से साफ तौर पर इंकार किया है. फिलहाल अर्चना पूरन सिंह, सिद्धू की जगह शो में नजर आ रही हैं.