scorecardresearch
 

एक फिल्म के डाकू के नाम पर पड़ा था दलेर मेहंदी का नाम

पंजाबी सिंगर, कंपोजर, और बेहतरीन परफॉर्मर दलेर मेहंदी का आज (18 अगस्त) जन्मदिन है, दलेर मेहंदी को बचपन से ही गाने का शौक रहा है सिंगिंग सीखने के लिए इन्होंने घर तक छोड़ दिया था.

Advertisement
X
दलेर मेहंदी (फाइल फोटो)
दलेर मेहंदी (फाइल फोटो)

पंजाबी सिंगर, कंपोजर, और बेहतरीन परफॉर्मर दलेर मेहंदी का आज (18 अगस्त) जन्मदिन है, दलेर मेहंदी को बचपन से ही गाने का शौक रहा है सिंगिंग सीखने के लिए इन्होंने घर तक छोड़ दिया था. आज दलेर मेहंदी जन्मदिन पर आपको हम इनके जीवन से जुड़ी वो खास 10 बातें बताने जा रहे हैं जो बहुत ही कम लोगों को पता हैं.

Advertisement

1. दलेर मेहंदी का जन्म 18 अगस्त 1967 को पटना साहिब बिहार में हुआ था.

2. जन्म के वक्त इनका नाम 'दलेर सिंह' था. इनके माता-पिता ने एक फिल्म 'डाकू दलेर सिंह' के नाम से प्रेरित होकर इनका नाम रखा था.

3. उन दिनों एक मशहूर गायक 'परवेज मेहंदी' हुआ करते थे, जिनके नाम पर दलेर के भाइयों ने भी दलेर के नाम के साथ 'मेहंदी' जोड़ दिया.

4. दलेर मेहंदी के परिवार में सात पीढ़ियों से गाने का ट्रेंड चला आ रहा है. उनके माता-पिता ने उन्हें बचपन में ही 'राग' और 'सबद' की शिक्षा दे दी थी.

5. दलेर मेहंदी ने 11 साल की उम्र में गोरखपुर के रहने वाले उस्ताद राहत अली खान साहिब से शिक्षा लेने के लिए घर छोड़ दिया था और भागकर उनके पास पहुंच गए थे.

Advertisement

6. दलेर मेहंदी ने 13 साल की उम्र में जौनपुर में 20 हजार लोगों के सामने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी, जहां उनके माता-पिता ने दलेर को पैसों और फूलों की माला के साथ स्टेज पर पाया.

7. दलेर मेहंदी की पहली एल्बम 'बोलो ता रा रा रा' अपने समय की सुपरहिट एलबम्स में से एक थी.

8. दलेर मेहंदी की पहली शादी अमरजीत मेहंदी से हुई थी, उनसे बेटा मंदीप मेहंदी और बेटी अजित मेहंदी हुए. मंदीप और अजित दोनों गाना गाते हैं. दलेर मेहंदी की दूसरी शादी आर्किटेक्ट और सिंगर तरनप्रीत से हुई है जिन्हें 'निक्की मेहंदी' के नाम से भी जाना जाता है.

9. दलेर मेहंदी की बेटी अजित मेहंदी की शादी मशहूर सूफी सिंगर हंस राज हंस के बेटे नवराज से हुई है.

10. दलेर मेहंदी फिल्म 'कुछ खट्टी कुछ मीठी' में काजोल के साथ दिखाई देने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से डील पूरी नहीं हो पाई.

 

Advertisement
Advertisement