यूं तो दलेर मेहंदी ने अमिताभ बच्चन के लिए कई गाने गाए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग ही कर डाला.
मेहंदी ने एक गाना अमिताभ बच्चन के स्टाइल में गाया और इसके लिए वीडियो शूट भी किया. हुआ कुछ यूं कि रबिंदर पराशर दलेर मेहंदी के पास अपनी फिल्म 'कबाब में हड्डी' के लिए एक गाने की डबिंग और कंपोजिंग के लिए पहुंचे और दलेर तुरंत मान भी गए और वो भी बिना किसी फीस के.
ये पहली बार है जब दलेर अमिताभ बच्चन स्टाइल में गाना गाएंगे. उन्होंने इस वीडियो में 9 नंबर की कोल्हापुरी चप्पल भी पकड़ कर रखी है. दलेर की इस फिल्म में एक गेस्ट अपीयरेंस भी है. फिल्म में क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भी है. फिल्म 24 अक्टूबर को हिंदी और पंजाबी भाषा में रिलीज हो रही है.