आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले पंजाब के सुपरस्टार दलजीत दोसांझ ने इस फिल्म के लिए 'इक कुड़ी' गाना गाया है. दलजीत को इस गाने को एक रेस्तरां में गाते देखा जाएगा. फिल्म के निर्माता इसे जल्द ही जारी करेंगे.
इस गाने के बारे में दलजीत ने कहा , 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि श्री शिव कुमार बटालवी की कविता 'इक कुड़ी' को गीत के तौर पर मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म में लिया गया और इससे भी अधिक खुशी तथा गर्व इस बात का है कि मैंने इस गीत को गाया है. यह मेरे दिल के काफी करीब है और उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा.'
दलजीत द्वारा गाया गया यह गाना फिल्म में बिहार की रहने वाली लड़की का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट पर दर्शाया गया है. इसे चंडीगढ़ में 11 मई को लॉन्च किया जाएगा.
अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म में आलिया और दलजीत के अलावा शाहिद, करीना भी मुख्य भूमिका में हैं. यह 17 जून को रिलीज होगी.