प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में रिएलिटी शो डांस दीवाने 2 के ग्रैंड फिनाले में फरहान अख्तर के साथ पहुंची थीं. प्रियंका इस शो पर अपनी आने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. अपनी फिल्म के बारे में बात करने के साथ-साथ प्रियंका ने कंटेस्टेंट्स की जबरदस्त परफॉरमेंसेज को एन्जॉय किया.
इसके अलावा धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ प्रियंका ने अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगा पर डांस भी किया. इन दोनों की परफॉरमेंस ने सभी का दिल जीत लिया. फिल्म में इस गाने पर प्रियंका चोपड़ा संग दीपिका पादुकोण ने डांस किया था.
View this post on Instagram
डांस दीवाने 2 में प्रियंका, फैशन डिजाइनर सब्यासाची की बनाई खूबसूरत फ्लोरल साड़ी पहनकर पहुंची थीं. वहीं माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा येलो साड़ी पहनी. ये दोनों ही एक्ट्रेसेज अपने लुक्स में जबरदस्त लग रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक की बात करें तो ये आयशा चौधरी नाम की मोटिवेशनल स्पीकर और लेखिका की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में आयशा के नजरिए से उनके माता-पिता की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर, आयशा के मां-बाप बने हैं. आयशा का किरदार एक्ट्रेस जायरा वसीम ने निभाया है और रोहित सराफ उनके भाई बने हैं.
ये प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड कमबैक फिल्म है और 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.