रिएलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस सीजन 1 के विनर सलमान यूसुफ पर एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली युवती एक डांसर है. इस मामले में 30 जनवरी को ओशिवरा पुलिस स्टेशन ठाणे में दर्ज कर किया गया है. आरोप के मुताबिक सलमान ने अपने कजिन के साथ पीड़िता संग दो अलग-अलग लोकेशन्स पर अनुचित बर्ताव किया.
FIR के मुताबिक सलमान के मैनेजर ने लड़की से साल 2018 में उस वक्त संपर्क किया था जब वह लंदन में थी. इसके बाद वह ओशिवरा अंधेरी की एक कॉफी शॉप में सलमान से मिली जहां डांसर ने बॉलीवुड पार्क, दुबई में उसे खुद के साथ डांस करने का मौका देने की बात कही. लड़की ने कहा कि जब उसे यह मौका देने की बात कही गई तो उसे गलत ढंग से छुआ गया.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद सलमान ने उसे घर छोड़ने की बात कही. जब लड़की ने इस सब का विरोध किया तो सलमान ने कहा कि बॉलीवुड में इस तरह की चीजें होती हैं. मालूम हो कि सलमान यूसुफ बॉलीवुड फिल्म एबीसीडी का हिस्सा रह चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद उन्हें सलमान के मैनेजर की तरफ से कॉल आया और 20 अगस्त को वे दुबई के लिए रवाना हो गए.
View this post on Instagram
Don't wait for opportunity. CREATE IT . #lightsoffgameover
Advertisement
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि दुबई में सलमान ने उससे कहा कि वह एक दूसरे शो के लिए 30 अगस्त को बहरीन में मौजूद रिजॉर्ट चले. जैसे ही वे एयरपोर्ट पहुंचे तो सलमान ने उसे अपने कजिन ब्रदर से मिलवाया. पीड़िता ने कहा कि सलमान के भाई ने भी सफर के दौरान उसे गलत ढंग से छुआ. लड़की का कहना है कि सलमान ने कई दिन तक हरास किया और अंजाम भुगतने की धमकियां भी दीं.
View this post on Instagram
So what are u guys training today ... ???#yourbody #yourmind #yoursoul 💪🏼💪🏼
बता दें कि सलमान यूसुफ खान एक जाना पहचाना चेहरा हैं. डांस इंडिया डांस का पहला सीजन जीतने के बाद वह तेजी से मशहूर हुए थे. उन्होंने झलक दिखला जा सीजन 4 में कोरियोग्राफर याना गुप्ता के साथ काम किया और झलक दिखला जा सीजन 5 में भी नजर आए. उन्होंने इस शो का 6वां सीजन जीता था और वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 5 में भी नजर आ चुके हैं.