टीवी के पॉपुलर डांस रियलटी शो डांस प्लस के पांचवे सीजन का फिनाले नजदीक आ गया है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी शिरकत करेंगे. शो में जहां एक तरफ टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देंगे वहीं दूसरी तरफ अपने जमाने के मशहूर एक्टर्स धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती भी शो का हिस्सा बनेंगे.
स्टार प्लस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सितारों की झलक मिल रही है. इस बात को लेकर प्रशंसकों के बीच उत्सुकता है कि आखिर इस बार डांस प्लस का खिताब किसकी झोली में जाएगा. शो के होस्ट राघव जुयाल भी प्रोमो में काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. शो में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ही नहीं बल्कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी परफॉर्म करते नजर आएंगे.
View this post on Instagram
Advertisement
फोटोशूट में बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के एब्स देख फिदा हुईं दिशा पाटनी, किया ये कमेंट
इन मेंटर्स ने किया कंटेस्टेंट्स का मार्गदर्शन
शो की बात करें तो इस सीजन शो ने काफी शानदार सफर तय किया. शो 9 नवंबर, 2019 को शुरू हुआ था. शो में रेमो डिसूजा सुप्रीम जज के रूप में नजर आए. इसके अलावा शो के मेंटर्स की बात करें तो इसमें धर्मेश येलांदे, पुनीत पाठक, करिश्मा चावन और सुरेश मुकुंद शामिल हैं. इन्हीं के मार्गदर्शन में कंटेस्टेंट्स ने अब तक का शानदार सफर तय किया है. शो का फिनाले 22 फरवरी को ऑन एयर होगा.
बागी 3: टाइगर श्रॉफ-श्रद्धा कपूर की फिल्म में होगा बप्पी लहरी के गाने का रीमेक
बता दें कि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर बी-टाउन के शानदार डांसर्स में से एक हैं. इसके अलावा मिथुन दा तो अपने जमाने के फेवरेट और कमाल के डांसर रह चुके हैं और आज भी कई सारे लोगों की प्रेरणा हैं. ऐसे में इन सितारों की मौजूदगी से फिनाले तक पहुंचे कंटेस्टेंट्स का मनोबल तो बढ़ेगा ही.