रेसलर गीता फोगाट के लिए रविवार का दिन काफी खास है क्योंकि आज वह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं . उनके इस दिन को और स्पेशल बनाया बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने.
आमिर , गीता की शादी अटेंड करने के लिए हरियाणा के भिवानी पहुंचे थे. पहले खबरें यह भी आई थीं कि आमिर, गीता को शादी का जोड़ा गिफ्ट करने वाले हैं. लेकिन गीता ने यह लेने से मना कर दिया था. उनका मानना था कि आमिर की उपस्थिती ही बड़ी बात है.
गीता भारत की जानी-मानी रेसलर हैं. उनके पिता महावीर फोगाट भी रेसलर रह चुके हैं. बता दें, आने वाली फिल्म 'दंगल' में आमिर महावीर फोगाट का ही किरदार निभा रहे हैं. फिल्म गीता और उनकी बहन बबिता की जिंदगी पर ही बनी है.
आमिर पूरे फोगाट परिवार के बेहद करीबी हैं. दो साल तक 'दंगल' की शूटिंग के दौरान वह दोनों बहनों के बहुत करीब आ गए थे. शादी में आमिर ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए और सारे मेहमानों का वह हाथ जोड़ कर स्वागत कर रहे थे.
Bhiwani (Haryana): Actor Aamir Khan attends Geeta Phogat’s (Wrestler) wedding ceremony pic.twitter.com/861SbDGA76
— ANI (@ANI_news) November 20, 2016
जब उनसे नोटबंदी के फैसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इस मामले पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. जहां तक बात है इस शादी की तो मेरे सारे पैसे बैंक में हैं और सारी पेमेंट चेक से की गई है.'