scorecardresearch
 

आमिर खान ने दिया 'बेटी' को एक और मौका, 'दंगल' के बाद अब इस फिल्म में दिखेंगे साथ

'दंगल' के बाद आमिर खान एक बार फिर पर्दे की गीता फोगाट के साथ दिखेंगे. जानें किस फिल्म में दिया है मौका...

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

यह तो मानना ही होगा कि 'दंगल' में जिन लड़कियों ने काम किया था, वह बेहतरीन था. अब फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद देखने वाली बात ये थी कि दंगल गर्ल्स को इंडस्ट्री में आगे कहां और कितना मौका मिलता है.

बहरहाल अब खबर है कि 'दंगल' में बड़ी गीता फोगाट का किरदार निभाने वालीं फातिमा को आमिर खान ही अगला चांस देने जा रहे हैं. चर्चा है कि फातिमा को 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में मुख्य किरदारों में से एक के लिए चुना गया है.

ये आमिर खान के चेहरे को क्या हो गया...

हालांकि इससे पहले फिल्म के लिए कंगना, आलिया और श्रद्धा कपूर के नाम भी फिल्म के लिए उठे थे. चर्चा वाणी कपूर के नाम की भी थी. लेकिन अब फातिमा का इस फिल्म में होना लगभग तय हो गया है. अगर यह सही है तो इस दंगल गर्ल के लिए यह वाकई एक बड़ा मौका होगा.

Advertisement

रेखा की इस बात पर रो पड़े आमिर खान...

कैसी फिल्म थी आमिर खान की 'दंगल'

बता दें कि 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की कहानी हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' पर आधारित है. हालांकि स्क्र‍िप्ट पर अभी काम चल रहा है और आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन की मौजूदगी इस फिल्म में दिलचस्पी अभी से जगा रही है!

Advertisement
Advertisement