वरुण धवन इन दिनों फिल्म ABCD 3 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की कास्ट को लेकर लगातार नई बातें सामने आ रही हैं. इसके दूसरे पार्ट की तरह तीसरे हिस्से के लिए भी लीडिंग रोल में वरुण धवन को कास्ट किया गया है. उनके साथ श्रद्धा कपूर भी हैं. कुछ समय पहले वरुण ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी. फिल्म की कास्ट में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है.
खबर है कि फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. अपारशक्ति, साल 2018 में स्त्री में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आए थे. IANS को दिए एक स्टेटमेंट में अपारशक्ति ने कहा- "ABCD 3 का पार्ट होकर मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं भूषण कुमार और रेमो डीसूजा के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं."
बता दें कि सूत्रों के हवाले से ये भी सुनने को मिल रहा है कि फिल्म में अपारशक्ति एक अनप्रेडिक्टेबल रोल में हैं जो कि फैंन्स के लिए सरप्राइज साबित हो सकता है. फिल्म की कास्ट को लेकर काफी समय से खोजबीन चल रही थी. श्रद्धा के रोल के पहले फिल्म में कटरीना कैफ के भी फिल्म में काम करने की चर्चा थी.
— Aparshakti Khurana (@Aparshakti) January 24, 2019
फिल्म की बात करें तो ABCD का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2015 में आया. इसका दूसरा पार्ट सुपरहिट हुआ. डांस पर आधारित इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. दर्शक बेसब्री से फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर वरुण धवन भी काफी उत्साहित हैं.
#LukaChuppi PRE-BOOKING IS ON!
Get Instant Rs 100 cashback on your couple ticket voucher worth Rs 400 only on @PaytmTickets: https://t.co/rpiyf5n9PU
Buy your movie voucher for Luka Chuppi worth Rs. 199 at Rs. 100 only on @bookmyshow: https://t.co/aJy29ygIgU @MaddockFilms pic.twitter.com/IN7QVWwynH
— Aparshakti Khurana (@Aparshakti) January 27, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्म की कहानी की बात करें तो वरुण फिल्म में एक पंजाबी लड़के का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे जिसकी परवरिश लंदन में होती है. फिल्म के अधिकतर पार्ट की शूटिंग यूके में की गई है. इस फिल्म से शक्ति मोहन और वर्तिका झा अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. भूषण कुमार और कृष्णा कुमार ने फिल्म का प्रोडक्शन किया है.
अपारशक्ति खुराना की बात करें तो वे बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. दंगल, स्त्री, बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वे नजर आ चुके हैं. बता दें कि साल 2019 में उनकी फिल्म जबरिया जोड़ी भी रिलीज होगी. इसके अलावा वे कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी में भी नजर आएंगे.