आमिर खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस के पहले ही दिन सभी आंकड़ों और संभावनाओं को किनारे करते हुए बहुत बढि़या शुरुआत की. उस हिसाब से आंकड़े लगाए जा रहे हैं कि आमिर की ये फिल्म आने वाले दिनों में 150 करोड़ के आगे निकल जाएगी.
किताब में दावा- आमिर को स्नैपडील से दबाव डालकर हटवाया गया
संडे के दिन रजिस्ट्रड परसेंटेज के मुताबिक 80 प्रतिशत सिनेमाघर 'दंगल' देखने वालों से भरे हुए थे. अपने ओपनिंग वीकेंड में 'दंगल' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी. हालांकि यह फिल्म सलमान की 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं रही. सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' भी पहलवानी पर बनी फिल्म थी. 'दंगल' की चौथे दिन की कमाई 132.43 करोड़ रुपये के पार पहुंची.
फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 34.82 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 42.35 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 106.95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'दंगल' आमिर की पांचवी फिल्म है. इसके पहले 'गजनी', '3 इडियट्स', 'धूम 3' और 'पीके' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.#Dangal has an INCREDIBLE Mon... Fri 29.78 cr, Sat 34.82 cr, Sun 42.35 cr, Mon 25.48 cr. Total: ₹ 132.43 cr. India biz. FABULOUS!
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2016