scorecardresearch
 

चीन में 'दंगल' का धमाल, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

बॉलीवुड में धमाल मचाकर कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी आमिर खान की फिल्म 'दंगल' चीन में भी काफी नाम कमा रही है. चीन में हुए एक सर्वे के मुताबिक 'दंगल' वहां कि फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर है...

Advertisement
X
आमिर खान दंगल के सीन में
आमिर खान दंगल के सीन में

Advertisement

साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' लए साल की शुरुआत में एकबार फिर खबरों में है. भारत के अलावा चीन में भी अपने नाम का दंका बजाने वाली आमिर की इस फिल्म ने एक और खतिाब अपने नाम कर लिया है. हाल ही में चाइना में IMDB द्वारा जारी हुए एक सलाना सर्वे में फिल्म ने टॉप रैकिंग हासिल की है.

फिल्म के बारे में अपनी रिपोर्ट में IMDB ने बताया कि दंगल 2017 में भारत की तरफ से चाइना में दिखाई गई सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने कमाई के सभी रिकार्ड तोड़ दिए.

भारत में फिल्म 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियां गीता और बबीता फोगाट के जीवन और उनके संघर्ष पर आधारित थी. फिल्म में आमिर के साथ फातिमा सना शेख, जायरा वसीम, साक्षी तंवर भी थीं. फिल्म ने भारत में 374 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

'दंगल' ने की धाकड़ कमाई, 'बाहुबली 2' को पटखनी देने को तैयार

वहीं फिल्म चाइना के अलावा यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम में भी काफी हिट रही थी. फिल्म ने 2000 करोड़ का करिशमाई आकड़ा भी छू लिया और वो वर्ल्डवाइड भारत की तरफ से अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

'बाहुबली-2 के रिकॉर्ड कुछ नहीं, सनी की 'गदर' ने कमाए 5000 करोड़'

Advertisement
Advertisement