scorecardresearch
 

थ्रिलर, हॉरर फिल्म बना सकते हैं 'दंगल' के डायरेक्टर

नितेश तिवारी ने कहा - मैं हर प्रकार की फिल्में बनाने के लिए तैयार हूं. मुझे खुद को सीमित रखना पसंद नहीं है.

Advertisement
X
नितेश तिवारी की दंगल बेहद सफल फिल्म साबित हुई है
नितेश तिवारी की दंगल बेहद सफल फिल्म साबित हुई है

Advertisement

फिल्म 'दंगल' से बड़ी सफलता प्राप्त करने के बाद निर्देशक नितेश तिवारी अलग शैलियों की फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहते हैं, खासकर थ्रिलर और हॉरर. उन्होंने कहा- 'मैं हर प्रकार की फिल्में बनाने के लिए तैयार हूं. मुझे खुद को सीमित रखना पसंद नहीं है. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी कहानी मुझे कब दिलचस्प लगती है. मैं थ्रिलर या हॉरर फिल्में बना सकता हूं.'

तिवारी ने कहा- 'मेरा मानना है कि मैं खुद के लिए स्क्रिप्ट नहीं लिख रहा. मैं व्यापक दर्शक वर्ग के लिए फिल्म लिख रहा हूं, जिनके लिए मेरी कुछ जिम्मेदारी है. मैं किसी खास बात को साबित करने के लिए फिल्म नहीं बनाता. अगर मेरी फिल्में मनोरंजक तरीके से संदेश देती हैं तो सोने पर सुहागा है.'

तिवारी की 'दंगल' पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और पूरे गांव के मना करने के बाद भी अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया. यह हिंदी सिनेमा में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement

तिवारी को लगता है कि 'दंगल' को इससे और बेहतर तरीके से नहीं बनाया जा सकता था. वह फिल्म से संतुष्ट हैं.

Advertisement
Advertisement