आमिर की फिल्म 'दंगल' ने घरेलू मार्केट में 350 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने इससे पहले ही बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
तीसरे हफ्ते में दंगल ने शुक्रवार को 6.6, शनिवार को 10.80, रविवार को 14.33, सोमवार को 4.35 और मंगलवार को 4.03 करोड़ रुपए की कमाई की. इस तरह घरेलू मार्केट में कुल कमाई 353.68 करोड़ रुपये हो चुकी है.
उधर, खुद आमिर खान भी इसकी सफलता से हैरान नजर आ रहे हैं. 'दंगल' बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. दर्शकों के इसी प्यार और सम्मान पर इमोशनल होकर आमिर खान ने ट्विटर पर यह मैसेज पोस्ट किया है. उन्होंने सभी को 'दंगल' के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद कहा है. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर को भी क्रेडिट देते हुए उनका भी शुक्रिया अदा किया है.
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित खेल पर आधारित फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में महावीर फोगाट ने अपनी पत्नी और पूरे गांव की अस्वीकृति के बाद भी अपनी बेटियों गीता और बबिता को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया.