scorecardresearch
 

एक दिन में पता लग गया, सलमान ही हैं 'सुल्तान'

चर्चा थी कि 'दंगल' शायद सलमान खान की 'सुल्तान' के रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन पहले दिन की कमाई से ही पता लग गया कि बॉलीवुड का असली स्टार कौन है...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

आमिर खान के लिए क्र‍िसमस हमेशा लकी रहता है. 'तारे जमीं पर' से लेकर 'पीके' तक, उनकी हर फिल्म बेहतरीन और कमाई के लिहाज से रिकॉर्ड बनाने वाली रही है.

ऐसे में 'दंगल' से भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद तो थी ही. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या यह सलमान खान की 'सुल्तान' को मात दे पाएगी.

क्योंकि इसी से तय होना था कि खान स्टार्स में से बॉलीवुड का 'सुल्तान' कौन हैं... बहरहाल अब जब 'दंगल' के पहले हफ्ते के आंकड़े हमारे सामने हैं तो 1;; करोड़ कमाकर भी आमिर खान इस फिल्म के साथ सलमान खान के स्टारडम के तिलिस्म को नहीं तोड़ पाए.

जानें 'सुल्तान' और 'दंगल' के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा -

सुल्तान
पहला दिन: 36.54 करोड़

'दंगल' और 'सुल्तान' में किसकी कुश्ती है बेहतर...

Advertisement

दंगल
पहला दिन: 29.78 करोड़

वहीं इस साल शाहरुख खान की दो फिल्में आई हैं. 'डियर जिंदगी' में उनका गेस्ट अपीयरेंस मानें तो उनकी सोलो रिलीज 'फैन' की पहले दिन की कमाई 19.20 करोड़ की थी.

ऐसे में जाहिर है कि बॉलीवुड में स्टार पावर के मामले में सलमान खान ही 'सुल्तान' हैं!

Advertisement
Advertisement