आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये गाना वाकई उन सभी सख्त पिताओं को उनके बच्चों की ओर से डेडिकेट किया गया है जो अपने बच्चों को स्ट्रॉन्ग बनाने और उनके मकसद में कामयाब करने में जुटे नजर आते हैं.
'दंगल' फिल्म के इस गाने में आमिर खान की छवी भी कुछ ऐसी ही दिखाई गई है जो अपनी दो बेटियों को बचपन में ही पहलवानी करने के लिए तैयार करते नजर आते हैं और वो भी बिलकुल सख्त पिता के अंदाज में. छोटी सी उम्र में कड़ी मेहनत से त्रस्त दोनों बच्चियां इस गाने के जरिए अपना दर्द बयां करती हुई नजर आ रही हैं.
मासूम बच्चों की ओर से सख्त
मिजाज पिता के लिए गाए गए इस गाने को आवाज दी है चाइल्ड सिंगर सरवर खान और सरताज खान बार्ना ने. इस गाने के मजेदार बोल लिखे हैं अमिताभ
भट्टाचार्य ने और इसे कंपोज किया है प्रीतम ने. इस गाने को जायरा वसीम और सुहानी भटनागर पर फिल्माया गया है जो कि फिल्म में जानी मानी पहलवान गीता फोगाट और
बबीता फोगाट के बचपन का किरदार अदा कर रही हैं.
आधिकारिक रूप से इस गाने को 14 नवंबर को खासतौर से बाल दिवस पर लॉन्च किया जाएगा.
देखें 'दंगल' का गाना 'बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है':