आमिर खान की 'दंगल' ने 3 दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. क्रिसमस पर थिएटर में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी.
Film Review- दंगल: सच में छोरियां छोरों से कम ना हैं
फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 34.82 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 42.35 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 106.95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
'दंगल' की 'गीता फोगाट' बोलीं, हर सुबह रोया करते थे मैं और सान्या!
#Dangal hits CENTURY... Crosses ₹ 100 cr mark... Sun biz was HUMONGOUS... Smashing RECORDS... Setting new BENCHMARKS...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2016
#Dangal Fri 29.78 cr, Sat 34.82 cr, Sun 42.35 cr. Total: ₹ 106.95 cr [incl Tamil and Telugu]. India biz. FANTABULOUS!
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2016
बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'दंगल' आमिर की पांचवी फिल्म है. इसके पहले 'गजनी', '3 इडियट्स', 'धूम 3' और 'पीके' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
Aamir Khan and ₹ 100 cr Club...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2016
1. #Ghajini - 2008
2. #3Idiots - 2009
3. #Dhoom3 - 2013
4. #PK - 2014
5. #Dangal - 2016
India biz.
इतना ही नहीं 'दंगल' पहली हिंदी फिल्म है, जिसे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा ओपनिंग मिली है. फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 2.55 करोड़ रुपये और यूके में 4.41 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#Dangal has a PHENOMENAL run in the international markets... Grosses close to $ 9 million in its opening weekend itself... contd.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2016
#Dangal - OVERSEAS - Till Sun: $ 9 million [₹ 60.99 cr]. Some screens yet to report. Best in UAE-GCC [$ 2.78 mn] & N America [approx $ 4 mn]
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2016
फिल्म रेसलर महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबिता की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म को नीतेश तीवारी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की कहानी नीतेश तिवारी, पीयूष गुप्ता, श्रेयस जैन और निखिल मेहरोत्रा ने लिखी है.