दंगल गर्ल जायरा वसीम के बाद अब फातिमा सना शेख सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें दिख रही उनकी आईब्रो को लेकर उनका मजाक उड़ाया गया.
फातिमा की दायीं ओर की आईब्रो में एक कट लगा दिख रहा है. इसे लेकर यूजर्स ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि फातिमा ने आईब्रो शेव कर ली है तो किसी ने कहा कि ये उन पर गजनी इफेक्ट है. उनकी इस तस्वीर की प्रशंसा करने वालों की भी कमी नहीं थी. एक यूजर ने उन्हें भविष्य की कटरीना कैफ कहा.
बता दें कि फातिमा का ये लुक उनकी अगली फिल्म के लिए हो सकता है.एक यूजर ने पूछा- आपने अपनी आईब्रो क्यों काट ली? आप हमेशा दंगल गर्ल ही हैं.
Shameless selfie😬📸 credit for Saree @swatimukund 😘😘
Advertisement
'दंगल गर्ल' सना ने पहनी बिकिनी, लोग बोले- रमजान में ऐसा मत करो
यह पहली बार नहीं है जब फातिमा को ट्रोल किया गया हो. इससे पहले जब उन्होंने साड़ी में एक तस्वीर शेयर की थी, जब उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था 'शेमलेस सेल्फी'.
फातिमा अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं. दंगल के बाद फिर फातिमा आमिर के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.