फ़िल्म दंगल से सभी के दिलों पर राज करने वाली फिल्म अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ हाल ही में एक हादसा हुआ, जिसमें लगभग उनकी जान जाते-जाते बची.
दरअसल जायरा वसीम गुरुवार के दिन अपने एक दोस्त के साथ कश्मीर के डल झील के पास कार से घूम रही थी. अचानक जायरा की कार ने सीधे जाकर डल झील में जा गिरी. आनन-फानन में आसपास के लोग दौड़े और जायरा और उनके दोस्त की मदद की. जायरा को डल झील से सुरक्षित निकाला गया और वो इस घटना में बाल-बाल बच गईं.
दंगल गर्ल जायरा का पोस्ट वायरल, महबूबा मुफ्ती से मिलने पर मांगी माफी
आजतक से खास बातचीत में जायरा ने बताया कि ये घटना गुरुवार की है और वो इस घटना में बाल-बाल बच गई हैं और खुद को खुशनसीब मानती हैं. साथ ही जायरा ने मदद करने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा किया.
'कश्मीरियत' का कट्टरों से दंगल, क्या हार जाएगी आमिर की पहलवान?