scorecardresearch
 

खुलासा: जल्द शुरू होगी 'दंगल2', जानें किसने किया इशारा

'दंगल' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद अब इसका सीक्वल बनाने की तैयारी भी है. जानें कौन होगा 'दंगल 2' में...

Advertisement
X
'दंगल' पोस्टर
'दंगल' पोस्टर

Advertisement

हरियाणा की पहलवान छोरियों, गीता-बबीता के जीवन पर बनी फिल्म 'दंगल' ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े. सुनने में आया है कि इसका सीक्वल यानी 'दंगल 2' बनाने की तैयारी भी चल रही है.

गीता फोगाट और बबीता फोगाट के पति और खुद पहलवान रहे महावीर सिंह फोगाट ने इसकी ओर इशारा किया है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि गीता-बबीता की जिंदगी के अगले पड़ाव को दिखाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

दंगल के बाद अब इन बेटियों के लिए सामने आए आमिर खान

एक हिंदी अख़बार से बातचीत में महावीर सिह ने बताया कि बेटियों को पहलवान बनाने के लिए वर्ष 2000 में संघर्ष शुरू किया था. तब लोगों की सोच में बेटियों को पहलवान बनाने की बात दूर-दूर तक नहीं थी. इस इंटरव्यू में महावीर ने बताया है कि वर्ष 2005 में उनकी बेटियों को विदेश में खेलने जाना था, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उनको पासपोर्ट नहीं दिया गया.

Advertisement

पाकिस्तान ने ऐसे किया दंगल को कॉपी, वहां भी सुपरहिट


तब उन्होंने अपनी बेटियों से कहा कि उनका संघर्ष बेकार नहीं जाएगा और एक दिन उनकी उपलब्धियां खुद उनको पासपोर्ट दिलाने आगे आएंगी. वाकई ऐसा हुआ भी.

हो गया 'दंगल', आमिर की फिल्म ने तोड़े तीन रिकॉर्ड

वाकई गीता-बबीता को इस मुकाम तक लाने की महावीर सिंह का संघर्ष जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिखाता है. और 'दंगल' के बाद इसकी आगे की कड़ियों को जानने के लिए 'दंगल 2' की हर खबर के साथ हमारे साथ बने रहें!

Advertisement
Advertisement