scorecardresearch
 

अक्षय कुमार से पहले स्पेस साइंस फिल्म कर चुके हैं दारा सिंह, गए थे चांद पर!

डायरेक्टर टी आर सुंदाराम की फिल्म ट्रिप टू मून साल 1967 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को भारत की पहली साइंस फिक्शन फिल्म माना जाता है. इस फिल्म में दारा सिंह, भगवान दादा, अनवर हुसैन नज़र आए थे.

Advertisement
X
दारा सिंह सोर्स सिनेमाचैट
दारा सिंह सोर्स सिनेमाचैट

Advertisement

साल 1958 में नासा ने प्रोजेक्ट मरक्यूरी लॉन्च किया था. ये अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी का पहला प्रयास था जिसके सहारे इंसान पर चांद की चढ़ाई करना चाहता था. इसे मानव सभ्यता के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स माना गया. साल 1969 में नील आर्मस्ट्रांग पहले ऐसे इंसान भी बने जिन्होंने चांद की जमीं पर कदम रखा. जाहिर है, इस बेहद दिलचस्प विषय को कई डायरेक्टर्स ने एक्सप्लोर किया. अक्षय कुमार भले ही मिशन मंगल के साथ भारत को पहली बार एक प्रॉपर स्पेस फिल्म देने जा रहे हों लेकिन आज से लगभग 52 साल पहले दारा सिंह चांद पर चढ़ाई कर चुके थे.  

डायरेक्टर टी आर सुंदाराम की फिल्म ट्रिप टू मून साल 1967 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को भारत की पहली साइंस फिक्शन फिल्म माना जाता है. इस फिल्म में दारा सिंह, भगवान दादा, अनवर हुसैन नज़र आए थे. इस फिल्म की कहानी एक वैज्ञानिक के बारे में है जो एक हादसे के बाद गायब हो जाता है. इसके बाद फिल्म में हीरो की एंट्री होती है. हीरो यानि दारा सिंह को एक स्पेस रिकवरी मिशन पर भेजा जाता है. इस मिशन के दौरान दारा सिंह रोबोट्स और एलियन्स से जंग लड़ते हैं और चांद की प्रिसेंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं. भारत में रिलीज़ हुई ज्यादातर स्पेस फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में भी साइंस फिक्शन होने के बावजूद ड्रामा और इमोशन्स पर काफी ध्यान दिया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि इसरो की स्थापना ही 1969 में हुई थी और उस दौर में भारत जमीनी मुद्दों से जुड़ी फिल्में बनाने में ही जुटा हुआ था और बॉलीवुड में चांद पर जाने का कोई प्रयास नहीं किया गया था. उस साल देश में उपकार, मिलन, पत्थर के सनम और बहू बेगम जैसी फिल्में काफी लोकप्रिय थीं. ऐसे में सुंदाराम का विजन काफी महत्वाकांक्षी कहा जा सकता है.

साल 1967 में ही महान फिल्ममेकर सत्यजीत रे ने अपनी लोकप्रिय स्क्रिप्ट को लिखा था. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद हॉलीवुड में इस फिल्म का निर्माण नहीं हो पाया और दो दशक बाद हॉलीवुड में सत्यजीत की कहानी से प्रेरित पहली एलियन फिल्म का निर्देशन किया गया था. साल 1967 में ही हॉलीवुड के महानतम निर्देशकों में शुमार स्टैनली क्युब्रिक ने 2001: स्पेस ऑडिसी का निर्देशन किया था. इस फिल्म को आज भी अपनी सिनेमेटोग्राफी और स्टेनली के विजन की दुनिया की सबसे बेहतरीन स्पेस साइंस फिक्शन के तौर पर शुमार किया जाता है.

Advertisement
Advertisement