नर्गिस फाखरी तेजी से बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर रही हैं. इसकी पहल झलक उन्होंने रॉकस्टार में दिखाई थी. अब वे मद्रास कैफ के लिए एक खास किरदार में नजर आने वाली हैं, इस किरदार को निभाने के लिए वे जी-जान से लगी हुई हैं. फिल्म एक्शन से भरपूर है और एक्शन होने की वजह से स्टंट्स तो लाजिमी हैं, ऐसे ही कुछ खतनाक स्टंट्स नर्गिस के हिस्से में भी आए हैं.
ऐसा ही एक सीन था जिसमे नर्गिस को गहरे पानी में पूरी तरह उतरकर चलना था. प्रोफेशनल की मदद ली जानी थी लेकिन नर्गिस ने तय किया कि यह स्टंट वे किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल के बिना खुद ही करेंगी. इस सीन के लिए काफी हिम्मत की जरूरत थी और हिम्मत दिखाने में नर्गिस कामयाब रहीं. इसे कहते हैं, हसीना की दिलेरी. फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी हैं. फिल्म का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है.