scorecardresearch
 

जिसने रणवीर को दिया खिलजी लुक, उसी ने सैफ को बनाया नागा साधु

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी नई फिल्म लाल कप्तान को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे एक नागा साधु के रोल में नजर आएंगे. सैफ ने पहली  बार इस तरह का रोल किया है और इसे निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और सैफ अली खान
रणवीर सिंह और सैफ अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी नई फिल्म लाल कप्तान को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे एक नागा साधु के रोल में नजर आएंगे. सैफ ने पहली  बार इस तरह का रोल किया है और इसे निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. एक्टर के इस लुक को दर्शन येवालेकर ने तैयार किया है. दर्शन वही शख्स हैं जिन्होंने पद्मावत के लिए रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी का लुक दिया था. रणवीर के खिलजी को लुक ने लोगों को काफी प्रभावित किया था. दर्शन का कहना है कि सैफ को नागा साधु का लुक देना आसान नहीं था.

इंटरव्यू के दौरान दर्शन ने कहा कि एक नागा साधु वह आदमी है जो सामाजिक जीवन सहित सभी चीजों का त्याग देता है. ये साधु हमेशा राख से ढंके रहते हैं, जो एक सफेद पाऊडर के जैसे होता है. चूंकि वे ईश्वर के मार्ग का अनुसरण करते हैं, वे अपने बारे में नहीं सोचते हैं. वे कभी अपने बाल या दाढ़ी को नहीं काटते हैं, ऐसे में जटाओं का होना स्वाभाविक है. यहीं से इस लुक के लिए प्रेरणा मिली.

Advertisement

View this post on Instagram

'The Hunt' becomes even more deadlier as it crosses 10 million views and is still counting! 💥 . Watch #LaalKaptaan, in cinemas this Friday. . . . . #erosnow #SaifAliKhan @aanandlrai @zyhssn @cypplofficial @nopi @deepakdobriyal1 @manavvij

A post shared by Eros Now (@erosnow) on

लंबे बाल और जटाओं पर किया गया काम?

उन्होंने कहा, "नागा लुक काफी वास्तविक, भिन्न और साहसिक होता है. सैफ पर इसी को जीवंत करने का विचार था. अब इसके लिए हमें लंबे बाल, जटाओं और दाढ़ी के ऊपर काम करना था, इसलिए मैंने सैफ से बाल और दाढ़ी बढ़ाने को कहा क्योंकि तभी हम असली के बाल और एक्सटेंशन के बीच एक सहज मिश्रण बना सकते थे.

दर्शन ने कहा कि फर्स्ट लुक दो घंटे तक के लिए चला. न केवल निर्देशक और प्रोडक्शन बल्कि सैफ ने भी काफी धैर्य बरता क्योंकि उन्हें पता था कि हम कुछ ऐसा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो हमारे कम्फर्ट जोन से बाहर है. ऐसा नहीं है कि इतना कठिन लुक मैं हर दिन बनाता हूं, तो मुझे सुधार और प्रयोग करना पड़ा.  बता दें कि फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है. ये  फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement