scorecardresearch
 

'दर्शील बाल अभिनेताओं के लिए एक चुनौती'

फिल्म तारे जमीं पर से चर्चित हुए बाल कलाकार दर्शील सफारी अपने हम उम्र कलाकारों के लिए प्रतिस्पर्धी अभिनेता के समान हैं. यह कहना है हैरी पुत्तर-ए कॉमेडी ऑफ एरर्स के बाल कलाकार जायन खान का.

Advertisement
X
दर्शील सफारी, Darsheel Safarey
दर्शील सफारी, Darsheel Safarey

Advertisement

फिल्म तारे जमीं पर से चर्चित हुए बाल कलाकार दर्शील सफारी अपने हम उम्र कलाकारों के लिए प्रतिस्पर्धी अभिनेता के समान हैं. यह कहना है हैरी पुत्तर-ए कॉमेडी ऑफ एरर्स के बाल कलाकार जायन खान का.

खान ने बताया कि बॉलीवुड में दर्शील को जो पेशकश मिल रही हैं वह हमारे लिए चुनौती की तरह है. वे अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में छा गए, जिस कारण निर्देशक अपनी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में उन्हें प्राथमिकता देते हैं.

खान ने कहा कि हमें प्रतिदिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है. जब कई अच्छे कलाकार हों तो आपको और अधिक मेहनत करने की जरूरत होती है. खान इससे पूर्व परिणीता, कृष, माई वाइफ्स मर्डर और कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि फिल्मों और धारावाहिकों में बाल कलाकार को उसी प्रकार का सम्मान मिलता है जैसा बड़े कलाकारों को मिलता है.

Advertisement
Advertisement