डेविड धवन ने बेटे वरुण धवन को लीड रोल में लेकर जो एंटरटेनमेंट पेश किया, उसे पब्लिक ने हाथों हाथ लिया है. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म मैं तेरा हीरो ने पहले वीकएंड पर 22.73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रविवार को भारत टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रहा था. इसके बावजूद फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की.इससे पहले शुक्रवार को फिल्म को 6.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. शनिवार को फिल्म ने 8.03 करोड़ रुपये कमाए.
#MainTeraHero Fri 6.60 cr, Sat 8.03 cr, Sun 8.10 cr. Total: ₹ 22.73 cr nett. India biz... Despite cricket match, performed very well on Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2014
ट्रेड पंडित उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म का यह मोमेंटम अगले वीकएंड तक जारी रहेगा. फिल्म में डेविड धवन स्टाइल की कॉमेडी है. इसके अलावा एक्शन भी खूब है. गाने पहले ही हिट हो चुके हैं और अपनी अरबन यूथ अपील के चलते यह फिल्म मल्टीप्लेक्स में भी खूब चल रही है.