ऑस्ट्रे्लियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर आज कल घर पर ही फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अब क्योंकि लंबे समय से क्रिकेट बंद है, ऐसे में डेविड सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. बॉलीवुड में उनकी रुचि काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसी का नतीजा है कि डेविड अब टिक टॉक पर फनी वीडियो बनाते हैं. बॉलीवुड गानों पर डांस करते हैं.
क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने उतारी शिल्पा की नकल
अब डेविड वॉर्नर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की नकल उतारी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जहां वो शिल्पा शेट्टी को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी ने एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में शिल्पा बड़े ही फनी अंदाज में गा रही थीं. अब डेविड बस उसी स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. उस वीडियो के साथ डेविड लिखते हैं- ये देख मैं काफी हंसा हूं.
View this post on Instagram
बॉलीवुड गानों पर डांस कर रहे डेविड
सोशल मीडिया पर क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का ये अंदाज फैंस को उनका दीवाना बना रहा है. हमेशा क्रिकेट फील्ड पर अपने फेवरेट क्रिकेटर को चौके-छक्के लगाते हुए देखने वाले फैन्स अब उन्हें बॉलीवुड गानों पर डांस करते देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर का हर वीडियो ट्रेंड कर रहा है. कुछ समय पहले ही डेविड ने अपने बच्चों संग अक्षय कुमार के गाने बाला पर डांस किया था. उस क्यूट वीडियो पर फैन्स ने जबरदस्त रिएक्शन दिए थे.
View this post on Instagram
When your clowns want to copy your dance 😂😂 #bala #thebalachallenge #akshay @akshaykumar
भाई रणधीर-मां संग एक फ्रेम में नजर आए ऋषि, रिद्धिमा कपूर ने बताया क्लासिक
पहली बार पूरे परिवार के साथ घर पर देखी फिल्म, अमिताभ ने शेयर किया एक्सपीरियंसवही शिल्पा शेट्टी की बात करें तो इस लॉकडाउन में वो एक टिक टॉक क्वीन बन गई हैं. वो लगातार कुछ ना कुछ फनी शेयर कर रही हैं. वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ भी वीडियो बनाती रहती हैं.