scorecardresearch
 

शेक्सपियर के विओला को जीना चाहती हैं डेविस

सेक्स एंड द सिटी’ की अदाकारा क्रिस्टीन डेविस की दिली तमन्ना है कि वह विलियम शेक्सपियर के नाटक के किरदारों को निभाएं.

Advertisement
X

सेक्स एंड द सिटी’ की अदाकारा क्रिस्टीन डेविस की दिली तमन्ना है कि वह विलियम शेक्सपियर के नाटक के किरदारों को निभाएं.

फीमेलफ्सर्ट के मुताबिक, 44 साल की अभिनेत्री ने स्वीकार किया है कि वह शेक्सपियर की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और बड़े पर्दे पर उनके नाटक के किसी भी पात्र की भूमिका उन्हें मंजूर होगी.

डेविस ने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि यह सुनकर आपको आश्चर्य होगा कि मैं ‘ट्वेलफ्ट नाइट’ के विओला के किरदार को बड़े पर्दे पर जीना चाहती हूं. मुझे शेक्सपियर की यह कॉमेडी बचपन से ही बेहद पसंद है.

Advertisement
Advertisement