अपनी फिल्म की सफलता के लिए बॉलीवुड का कोई कलाकार मंदिर की सीढ़ियां चढ़ता है, तो कोई दरगाह पर नमाज अदा करता है. आदित्य रॉय कपूर ने रोजा रखकर खुदा से अपनी फिल्म की सफलता की दुआएं मांगी हैं.
5 सितंबर को आदित्य की फिल्म 'दावत-ए-इश्क' रिलीज होने वाली है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो इसके लिए आदित्य ने रमजान के आखिरी दिन रोजा रखा. आपको बता दें कि फिल्म में भी आदित्य एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम तारिक हैदर है.
परिणिति-आदित्य की ‘दावत ए इश्क’ का ट्रेलर हिट
आदित्य ने रोजा रखने का मन पहले ही बना लिया था. लेकिन इस व्रत को रखने से पहले वह पूरी तरह आश्वस्त हो जाना चाहते थे. इसमें उनकी मदद एक मुसलमान दोस्त ने की. पूरे दिन आदित्य को रोजा रखने में कठिनाई तो हुई, लेकिन उन्होंने इसे पूरे नियम और कायदे के साथ पूरा किया. आदित्य के दोस्तों ने उनके इफ्तार के लिए फल, मिठाइयां और पकवान भी भेजे. उस दिन आदित्य ने अपने रूटीन डाइट चार्ट को दरकिनार कर पकवानों का जमकर लुत्फ उठाया.
आदित्य, परिणिति ने 'दावत-ए-इश्क' के प्रमोशन में गाया गाना
यशराज के बैनर तले बने फिल्म 'दावत-ए-इश्क' में परिणिति चोपड़ा, अनुपम खेर और करन वाही ने भी काम किया है. हबीब फैजल ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और निर्देशन भी किया है.